(Pi Bureau)
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई की जांच अभी जारी है। हालांकि कई दौर की पूछताछ के बाद मंगलवार यानी आज अभिनेत्री और मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स के संबंध में एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया जा रहा है। इसके बाद जांच एजेंसी उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी। कोर्ट में पेशी के दौरान एजेंसी ड्रग्स रैकेट की जांच को आगे बढ़ाने के लिए रिया की रिमांड की अपील कर सकती है। इस केस में एनसीबी अब तक रिया समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। ड्रग्स रैकेट से जुड़े आठ लोग पहले ही सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। इसके अलावा तीन और लोग एजेंसी के निशाने पर हैं।
ये आठ लोग हुए हैं अब तक गिरफ्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को आज (8 सितंबर 2020) को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। रिया चक्रवर्ती से पहले एनसीबी इस केस में आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें रिया का भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत का पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, सुशांत का हाउस कीपर दीपेश सावंत, जैद विलात्रा, अब्दुल बासित परिहार, कैजान इब्राहिम, अब्बास लखानी और करण अरोड़ा के नाम शामिल हैं। इसके अलावा रिया के ड्रग्स चैट में जया साहा, श्रुति मोदी और गोवा के होटल व्यवसायी गौरव आर्या का भी नाम शामिल है। एनसीबी इनके खिलाफ भी सुबूत जुटा रही है।
तीन से लगातार रिया से हो रही थी पूछताछ
रिया की गिरफ्तारी की अटकलें तीन से लगाई जा रहीं थीं। मंगलवार को रिया से लगातार पूछताछ का तीसरा दिन था। इससे पहले एनसीबी इस केस में एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इससे पहले रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस कीपिंग मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी इसी तरह एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। इन लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के तुरंत बाद ही एजेंसी ने इन्हें हिरासत में ले लिया था।
14 जून को मिला था सुशांत का शव
मालूम हो कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उनका शव मुंबई के बांद्रा स्थिति उनके फ्लैट में बरामद हुआ था। उस वक्त फ्लैट में सुशांत के दोस्त व क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत का हाउस कीपर दीपेश सावंत और उनके कुक नीरज सिंह व केशव मौजूद थे।
रिया समेत पांच के खिलाफ दर्ज है FIR
सुशांत की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में उनके पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को पटना में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस एफआईआर में रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा भी आरोपी थी। सुशांत के पिता ने इन लोगों पर सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। इसके बाद बिहार पुलिस ने मामले में जांच शुरू की थी। उधर मुंबई पुलिस पहले ही इस केस में बिना कोई रिपोर्ट दर्ज किये जांच करने का दावा कर रही थी। दोनों राज्यों की पुलिस में जांच को लेकर चल रही खींचतान को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 19 अगस्त को सुशांत केस में सीबीआई को जांच करने की मंजूरी दी थी।