Breaking:: अब इस नए रोल में नजर आएंगे 65 साल के परेश रावल, राष्‍ट्रपति ने सौंपी एक बेहद अदम जिम्‍मेदारी !!!

(Pi Bureau)

भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से ख़ास पहचान और मुकाम बनाने वाले वेटरन एक्टर परेश रावल को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार यानी आज एक बेहद अदम जिम्‍मेदारी सौंपी है। 65 वर्षीय अभिनेता व पूर्व सांसद परेश रावल को आज नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि एनएसडी के अध्यक्ष का यह पद 2017 से खाली था। पद्मश्री से सम्मानित परेश रावल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के साथ कई अन्य अवार्ड भी जीत चुके हैं और कई हिट फिल्में भी दे चुके हैं। 

एनएसडी की तरफ से ट्विट कर कहा गया- हमें यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि राष्ट्रपति ने फेमस एक्टर और पद्मश्री परेश रावल को एनएसडी का चेयरमैन नियुक्त किया है। एनएसडी परिवार उनका स्वागत करता है। उनके मार्गदर्शन में एनएसडी नई ऊंचाइयों को छूएगा। परेश रावल से पहले राजस्थान के प्रख्यात कवि और थिएटर पर्सनैलिटी अर्जुन देव चरण एनएसडी के चेयरमैन थे।

नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं नये एनएसडी चीफ़

परेश रावल ने अपने लगभग 30 साल के करियर में एक से बढ़कर एक भूमिकाएं की हैं। उन्होंने फ़िल्मों में अपनी पारी 1985 में आयी अर्जुन से शुरू की थी। 1986 में आयी नाम से उन्हें पहचान मिली। करियर के शुरुआती दौर में परेश ने फ़िल्मों में नेगेटिव भूमिकाएं निभायीं। उतनी ही शिद्दत से उन्होंने कॉमिक किरदारों में पहचान बनाई।

परेश रावल की यादगार फ़िल्मों में राम लखन, अंदाज़ अपना अपना, हेराफेरी, आंखें, मालामाल वीकली, गोलमाल, भूल भुलैया, वेलकम, ओह माई गॉड और संजू शामिल हैं। 2019 में परेश उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक और मेड इन चाइना में नज़र आये थे।

1994 में वो छोकरी और सर में बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड प्रदान किया गया था। 2014 में उन्हें पद्मश्री से नवाज़ा गया। 2014 में ही बीजेपी के टिकट पर जीतकर वो संसद पहुंचे। परेश रावल को इस नई उपलब्धि के लिए बधाइयां दी जा रही हैं।

हिंदी सिनेमा के कई जाने-माने कलाकारों ने एनएसडी से शिक्षा हासिल की है। इनमें ओम पुरी, नसीरूद्दीन शाह, नवाज़उद्दीन सिद्दीकी, इरफ़ान ख़ान, पीयूष मिश्रा, अनुपम खेर, यशपाल शर्मा, रत्ना पाठक शाह जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं।

About Politics Insight