बड़ी खबर:: UAE और बहरीन ने इजरायल के साथ हुआ ऐतिहासिक समझौता, ट्रम्प ने जताई खुशी !!!

(Pi Bureau)

इजरायल और अरब के दो देशों के बीच उस वक्त ऐतिहासिक मोड़ आया, जब इन तीनों देशों के बीच प्रमुख समझौता हुआ। व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अध्यक्षता में हुए खास समारोह में इजरायल ने राजनयिक संबंध सामान्य करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन के साथ व्हाइट हाउस में शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन जैयद अल-नहयान और बहरीन के विदेशी मंत्री अब्दुलातीफ बिन रशीद अल जयानी समझौते के दौरान मौजूद थे।

इस समझौते पर हस्ताक्षर होने के साथ ही यूएई और बहरीन क्रमश: तीसरे और चौथे देश बन गए, जिनका इजरायल के साथ राजनयिक संबंध है। इससे पहले 1979 में मिस्र और 1994 में जॉर्डन ने इजरायल के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

डोनाल्ड ट्रम्प ने इस समझौते को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने इस ऐतिहासिक समझौते को ‘नए मिडल ईस्ट का आगाज’ बताया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इससे पश्चिम एशिया में नई व्यवस्था की शुरुआत होगी।

About Politics Insight