बड़ी खबर:: एक महीने बाद जेल से बाहर आई रिया चक्रवर्ती, इन चार शर्तों पर हाईकोर्ट ने दी जमानत !!!

(Pi Bureau)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रिया चक्रवर्ती को आज (बुधवार) बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. अदालत ने उन्हें सशर्त जमानत दी है. रिया के अलावा सुशांत के हाउस स्टाफ दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को भी जमानत मिल गई है. वहीं रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और अब्देल बासित परिहार की जमानत याचिका खारिज कर दी गई.

रिया चक्रवर्ती को जमानत देते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने कुछ शर्ते लगाई हैं…

रिया चक्रवर्ती को अपना पासपोर्ट कोर्ट में जमा कराना होगा.
रिया चक्रवर्ती को अगले 10 दिन तक रोजाना मुंबई पुलिस के पास पहुंचकर हाजिरी देनी होगी.
रिया चक्रवर्ती को एक लाख रुपये का जमानत बॉन्ड देना होगा.
रिया चक्रवर्ती कोर्ट की अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जा सकतीं.

रिया की बेल पर क्या बोले उनके वकील?

रिया को जमानत मिलने के बाद उनके वकील सतीश मानशिंदे ने कहा- बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा रिया को बेल देने के फैसले से हम खुश हैं. सच और न्याय की जीत हुई है. आखिरकार जस्टिस सारंग कोटवाल ने फैक्ट्स और कानून को स्वीकारा. रिया की गिरफ्तारी और उनकी कस्टडी पूरी तरह से अनुचित और कानून की पहुंच से परे थी. तीनों सेंट्रल एजेंसियों ने रिया को हाउंस और विच हंट किया. सीबीआई, ईडी और एनसीबी को अब अंजाम पर आना चाहिए. हम सत्य के लिए प्रतिबद्ध हैं. सत्यमेव जयते.

सामने आई थी रिया की ड्रग्स चैट
रिया और उनके भाई शोविक की कई ड्रग्स पेडलर्स संग चैट भी सामने आई थी. सैमुअल मिरांडा के साथ भी रिया की ड्रग्स चैट का खुलासा हुआ था. ये सभी चैट्स सामने आने के बाद ही रिया, सैमुअल, शोविक पर एनसीबी का शिकंजा कसा. रिया और शोविक के खिलाफ गंभीर सबूत मिलने के बाद एनसीबी ने दोनों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद रिया को मुंबई की भायखला जेल में बंद कर दिया गया था.

29 सितंबर को सभी आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस सारंग वी कोतवाल ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. 7 अक्टूबर को फैसला सुनाया जाना था. आज फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने जेल में बंद रिया चक्रवर्ती, दीपेश और सैमुअल को जमानत दे दी. जांच एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया के साथ ही सभी की जमानत का विरोध किया.

About Politics Insight