(Pi Bureau) नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शीर्ष स्तर की नौकरशाही में आज बड़े पैमाने पर फेरबदल किया। इस कवायद के तहत कई वरिष्ठ नौकरशाहों को नई तैनाती दी गई है। इस अहम बदलाव के क्रम में ही गृह सचिव पद से शुक्रवार को रिटायर हुए राजीव महर्षि को देश का नया नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) नियुक्त कर दिया है।
जबकि पूर्व सूचना प्रसारण सचिव सुनील अरोड़ा को चुनाव आयुक्त बनाया गया है। वहीं सीबीएसई के मौजूदा अध्यक्ष राजेश कुमार चतुर्वेदी को हटाकर उनकी जगह गुजरात कैडर की आईएएस अफसर अनीता करवाल को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 1983 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी आशा राम सिहाग को भारी उद्योग विभाग के सचिव के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। अभी कैबिनेट सचिवालय में सचिव (समन्वय) के पद पर तैनात सिहाग आज सेवानिवृत हुए 1983 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी गिरीश शंकर की जगह लेंगे।