(Pi Bureau) नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ टूटकर कोंडली नहर में गिर गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गर्इ। यह हादसा बेहद ही खतरनाक था कि रास्ते से गुजर रहें बाइक, कार और जेसीबी मशीन के साथ कर्इ लोग भी इस नहर में डूब गए। अभी भी कर्इ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार ये इलाका दिल्ली और गाजियाबाद का बॉर्डर है और सुबह-शाम भारी संख्या में लोग इस कूड़े के ढ़ेर के किनारे से निकलते हैं। जब यह हादसा हुआ तो उस समय वहां से गुजर रही कई गाडिय़ां भी मलबे में दब गई हैं।
दमकल की 6 गाडिय़ां मौके पर मौजूद है और लोगों को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बारिश होने के चलते बचाव और राहत टीम को मुश्किलें आ रही हैं। हादसे में घायलों की संख्या बढ़ सकती है।
हादसे के बाद इस रूट से होकर गाजियाबाद जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा समेत अन्य इलाकों से काफी लोग दिल्ली और नोएडा जाने के लिए इस रूट का इस्तेमाल करते हैं।
आपको बता दें कि गाजीपुर में यह कूड़े का डंपिंग ग्राउंड है, जहां से पूर्वी दिल्ली का सारा कूड़ा लाकर डंप किया जाता है। कई बार प्रशासन को यह जानकारी दी गई थी कि लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया और लगातार कूड़े की डंपिंग यहीं की जाती रही। कचरे की वजह से आसपास के लोगों तरह-तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त रणवीर सिंह ने कहा कि हादसे का कारण क्या है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल उनका ध्यान बचाव कार्यों पर है।
इससे पहले दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया था कि दबे कूड़े के नीचे से चार लोगों को बाहर निकाला गया है और उन्हें नजदीक के ही लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विभाग ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है।