एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग ने पति पर दर्ज करवाया FIR, लगाया अननेचुरल सेक्स का आरोप

(Pi Bureau) मनोरंजन डेस्क । करीब डेढ़ साल पहले शादी के बंधन में बंधीं बॉलीवुड एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग उर्फ पाखी शर्मा ने अपने पति रमणीक शर्मा के खिलाफ घरेलू हिंसा और अननेचुरल सेक्स का केस दर्ज कराया है। बॉबी के मुताबिक, रमणीक ने उनके साथ शराब के नशे में मारपीट की और साथ ही मेरी प्रॉपर्टी और पैसा भी छीन लिया। इतना ही नहीं वो कहता था कि मेरे हर दूसरे मर्द के साथ संबंध हैं।

एक पॉपुलर अखबार से बातचीत में बॉबी डार्लिंग ने पति रमणीक पर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के फौरन बाद उसने मेरे पैसे से एसयूवी खरीदी। उसने मुझे मजबूर किया कि मैं उसे अपने मुंबई वाले फ्लैट में भी पार्टनर बना लूं। इतना ही नहीं उसने बिल्डिंग के गार्ड को मुझ पर नजर रखने के लिए पैसे भी दिए। ताकि वो मेरी हर एक हरकत की जानकारी उसे देते रहें। वो हमेशा मुझ पर नजर रखता था कि मैं किससे बात कर रही हूं किसके साथ घूम रही हूं।बता दें कि बॉबी ने फरवरी, 2016 में भोपाल बेस्ड बिजनेसमैन रमणीक शर्मा से शादी की थी। वो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं।

लगाया ये बड़ा आरोप
कई बार तो वो मुझे इतना मारता है कि मैं बच्चों की तरह रोती हूं और कपड़ों में पेशाब तक कर देती हूं। जब मैं इन बातों से तंग आ गई तो मैंने आपसी सहमति के साथ उससे तलाक लेने की बात की और कहा कि बदले में मुझे मेरा पैसा प्रॉपर्टी और कार चाहिए। लेकिन वह इसके लिए राजी नहीं है और मेरे साथ मारपीट करता है। मुझे मेरी प्रापॅर्टी वापस चाहिए और मैं उसे बेचकर वापस मुंबई शिफ्ट हो जाऊंगी।

घरवालों की मर्जी के खिलाफ की शादी…
मामला सामने आने के बाद बॉबी के पति रमणीक ने अपना पक्ष भी बताया। उनके मुताबिक, बॉबी पूरी तरह झूठ बोल रही है। बल्कि सच तो ये है कि वो मेरी प्रॉपर्टी, पैसा और सोना लेकर चंपत हो जाना चाहती है, इसलिए मैंने उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई है। यहां तक कि मेरी पूरी फैमिली नहीं चाहती थी कि मैं बॉबी से शादी करूं। उसने मुझसे झूठ बोला कि वो बेबी कंसीव कर सकती है। लेकिन जब बाद में मुझे पता चला कि वह बच्चा पैदा नहीं कर सकती तो मैंने कहा- हम IVF ट्राय करते हैं या फिर बच्चा गोद ले लेते हैं। लेकिन उसने कहा कि वो बच्चे की जिम्मेदारी नहीं उठा सकती।

About Politics Insight