CM योगी के साथ आज दोनों डिप्टी सीएम करेंगे नामांकन दाखिल

(Pi Bureau) लखनऊ। यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके 2 उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मोहसिन रजा अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा के पांचों उम्मीदवार मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

जानकारी के अनुसार पांचों प्रत्याशी मंगलावर सुबह 10 बजे भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे और वहां से करीब 11 बजे नामांकन दाखिल करने के लिए एक साथ विधान भवन जाएंगे। पार्टी के सभी विधायकों, मंत्रियों को सुबह 10 बजे विधान भवन पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। पार्टी पदाधिकारियों को भी नामांकन के दौरान मौजूद रहने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी सहित अन्य सभी नेता भी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। इनका 18 सितम्बर तक किसी भी सदन का सदस्य बनना अनिवार्य है। अब देखना होगा कि विपक्षी दल अपना उम्मीदवार खड़ा करते हैं कि नहीं। क्योंकि संख्या बल के हिसाब से बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत तय है।

 

About Politics Insight