बड़े 4 बैंको ने ग्राहकों को बड़ी राहत देने का किया ये ऐलान

(Pi Bureau) नई दिल्ली । देश के 4 बड़े सरकारी बैंकों ने होम लोन और कार लोन सस्ता करके ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। इंडियन बैंक, विजया बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और आई़डीबीआई बैंक ने ब्याज दरों में 0.45 फीसदी तक की कटौती का ऐलान किया है। बैंकों के इस फैसले से होम लोन और कार लोन की ई.एम.आई. थोड़ी कम हो जाएगी।

इन बैंकों ने की MCLR में कटौती
इंडियन बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ फंड लेंडिंग (एम.सी.एल.आर.) में 0.15 फीसदी की कटौती की है। विजया बैंक ने एक साल के लिए अपने लोन रेट में 0.15 फीसदी कटौती करके इसे 8.50 फीसदी कर दिया है। आई.डी.बी.आई. बैंक ने भी विभिन्न अवधि के कर्ज पर 0.05 फीसदी से लेकर 0.10 फीसदी तक की कटौती की है।पंजाब एंड सिंध बैंक ने ओवरनाइट कर्ज के लिए 0.45 फीसदी कटौती कर इसे 8.15 फीसदी कर दिया है। यह फिलहाल 8.60 फीसदी था। बैंक ने एक महीने के कर्ज पर एम.सी.एल.आर. 0.40 फीसदी घटाकर 8.20 फीसदी कर दिया है।

About Politics Insight