बड़ी खबर:: दो दिन की भारी गिरावट के बाद आज फिर सोने की कीमत में आई तेजी, जानिए क्या हैं चांदी के भाव !!!

(Pi Bureau)

दो दिन की भारी गिरावट के बाद आज भारतीय सराफा बाजार में सोने की कीमतों मे उछाल देखा गया. MCX पर सोने की कीमत 0.2% की के साथ खुला. जिसके साथ ही आज सोने का ताजा 47,947 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमत भी 1.5 फीसदी (1000 रुपये प्रति किलो) तेजी के 68,577 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई. ग्लोबल मार्केट में बदलावों के कारण पिछले दिनों में चांदी की कीमतों में करीब 6000 रुपये तक की गिरावट आई थी. पिछले कारोबारी सत्र में दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्‍ड का भाव 47,702 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डॉलर में मजबूती की वजह से सोने का भाव 0.4% बढ़कर 1,844.48 डॉलर प्रति औंस हो गया. पिछले सत्र में 8% की गिरावट के बाद चांदी वायदा आज 3.2% बढ़कर 27.25 डॉलर प्रति औंस हो गई.

सोने का आज का भाव- MCX पर सोना 0.2% के साथ खुला. जिसके साथ ही सोने का ताजा 47,947 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

चांदी का भाव- वहीं चांदी की कीमत भी 1.5 फीसदी (1000 रुपये प्रति किलो) तेजी के साथ 68,577 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई.
दो दिन में आई जबरदस्त गिरावट- दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में 480 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई. वहीं, चांदी के दाम में जबरदस्‍त कमी दर्ज की गई है. सोमवार को पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 48,182 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 73,219 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में भी आज सोना-चांदी के भाव में गिरावट आई.

5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का ऐलान- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए पेश किए बजट में सोने और चांदी पर आयात शुल्क में भारी कटौती की घोषणा की है. सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5 फीसदी की कटौती की है. इस समय फिलहाल सोने और चांदी पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क देना होता है. 5 फीसदी की कटौती के बाद सिर्फ 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी देनी होगी. इससे सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी.

About somali