गुरुग्राम : स्कूल में दूसरी क्लास के छात्र प्रदुमन की चाकू मारकर हत्या, मचा हड़कंप

(Pi Bureau) नई दिल्ली । रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की मौत से गुस्साए परिजनों ने सोहना में स्कूल में तोड़फोड़ कर दी। गुस्साए लोगों का आरोप है कि स्कूल ने समय रहते कदम उठाया होता तो इतनी बड़ी लापरवाही नहीं होती। स्कूल में तोड़फोड़ के बाद स्कूल को खाली करा दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच गई और लोगों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है।

गौरतलब है कि गुरुग्राम में सोहना स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में एक छात्र की हत्या किए जाने की घटना सामने आई है। शुक्रवार स्कूल के बाथरुम में कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र की लाश मिली। स्कूल के अंदर बच्चे की हत्या से स्कूल और प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बच्चे का नाम प्रदुमन (7) है। उसके माता-पिता सोहना स्थिति मारूति कुंज इलाके में रहते हैं। जानकारी के अनुसार बच्चे का परिवार मूलरूप से बिहार का रहने वाला है।

गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगाया जाम
रेयान इंटरनेशनल स्कूल के अंदर बच्चे की मौत की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई। हर कोई इसे स्कूल की लापरवाही की नजर से देख रहा है। बताया जाता है कि बच्चे के पिता पूर्वांचल संगठन से जुड़े हैं। पुलिस की कार्रवाई से नाराज पूर्वांचल संगठन के सदस्यों ने पोस्टमार्टम हाउस के सामने की सड़क पर जाम लगा दिया, जिसके कारण घंटों गाड़ियां फंसी रहीं। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी स्कूल और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

बाथरूम के पास लगा सीसीटीवी कैमरा था खराब
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाथरूम के पास सीसीटीवी कैमरा तो लगा था लेकिन वह खराब था। सोहना थाने की पुलिस और डीसीपी साउथ अशोक बख्शी स्कूल में जांच कर रहे हैं।

माली ने दी सूचना
स्कूल के माली अशोक ने सबसे पहले कक्षा दो के छात्र प्रदुमन को पड़े हुए देखा और घटना की सूचना स्कूल प्रबंधन को दी। बच्चे की हत्या गर्दन को चाकू से रेत कर की गई है। पुलिस ने घटना स्थ के पास से ही चाकू को बरामद कर लिया।

स्कूल ने देर से दी सूचना
रेयान इंटरनेशनल स्कूल पर बच्चे के माता-पिता को देर से सूचना देने की बात सामने आ रही है। आरोप है कि सुबह सात बजे घटना की जानकारी होने के बाद भी परिजनों को स्कूल ने नौ बजे सूचना दी। जानकारी के अनुसार बाथरूम से जब बच्चे को बाहर निकाला गया। उस समय उसकी सांसे चल रही थी, अस्पताल ले जाते समय प्रदुमन की मौत हो गई।

About Politics Insight