अखाड़ा परिषद ने कहा आसाराम, निर्मल बाबा, राधे मां, ओमजी, असीमानंद, फरजी बाबा

 

(Pi Bureau)

भारत में साधु, संतो के अखाड़ों की सर्वोच्च प्रतिनिधि संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की सूची जारी की है। देश के सभी नामी अखाड़ों जूना, अनि निर्वाणी, दिगंबर, निरंजनी, वैरागी सहित साध्वियों के अखाड़ों की एकीकृत संस्था ने फर्जी बाबाओं की सूची में आसाराम बापू, निर्मल बाबा, राधे मां सहित हाल ही में समझौता ट्रेन ब्लास्ट के आरोप में जेल से छूटे स्वामी असीमानंद को शामिल किया है।

इलाहाबाद के बाघांबरी पीठ में रविवार को इस संबंध में अखाड़ा परिषद की बैठक हुई, जिसमें फर्जी बाबाओं की सूची सार्वजनिक की गई। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने ऐसे बाबाओं की लिस्ट जारी की, जो धर्म के नाम पर फर्जी तरीके से लोगों को गुमराह कर रहे हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अनुसार  फर्जी बाबाओं में आसाराम बापू उर्फ आशुमल शिरमलानी,सुखबिंदर कौर उर्फ राधे मां, सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता, गुरमीत राम रहीम सिंह, ओमबाबा उर्फ विवेकानंद झा,निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह,  इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति, स्वामी असीमानंद, ओम नमः शिवाय बाबा, नारायण साईं, रामपाल, आचार्य कुशमुनि, वृहस्पति गिरी और मलखान सिंह शामिल हैं। इससे पहले अखाड़ा परिषद में महामंडलेश्वर की उपाधि दे जाने की प्रक्रिया को और कड़ा कर दिया है। इसके लिए अब साक्षात्कार व जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
हालांकि, इस बैठक से पहले ही परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को जान से मारने की धमकी मिली। अखाड़ा परिषद की बैठक से एक दिन पहले गिरि ने फोन पर खुद को जान से मारे जाने की मिल रही धमकी के बारे में बताया। इस संबंध में उन्होंने दारागंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
नरेंद्र गिरि ने बताया कि पिछले तीन दिनों से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। फोन करने वालों ने खुद को बलात्कार के मामले में जेल में बंद आसाराम का शिष्य बताया है। उन्होंने बताया कि तीन अलग अलग मोबाइल से उन्हें धमकी दी गयी है।

About Politics Insight