चैन से सोना है तो बारूद से बना लें दूरी, ‘ जो बाइडन को किम जोंग की बहन ने दी ये बड़ी चेतावनी !!!

(Pi Bureau)

उत्तर कोरिया ने अमेरिका को एक चेतावनी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को यह चेतानवी उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की प्रभावशाली बहन किम यो जोंग की तरफ से दी गई है। बता दें, किम जोंग उन की प्रमुख सलाहकार किंम यो जोंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को चेताते हुए कहा है कि अमेरिका ऐसा कोई भी काम न करे, जिससे उसकी नींद गायब हो जाए। 

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यो जोंग का बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिकी प्रशासन के अधिकारी टोक्यो और सियोल के दौरे पर हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन उत्तर कोरिया और अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर जापान और दक्षिण कोरिया से बात करने के लिए एशिया गए हैं, जिसके बाद किम यो जोंग ने मंगलवार को यह बयान जारी किया।

उत्तर कोरिया ने बाइडन सरकार को पहली बार घेरा है। किंम यो जोंग ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास की निंदा की है। दरअसल, दोनों मुल्कों के बीच प्योंगयांग के मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर विवाद है। उत्तर कोरिया इस सैन्य अभ्यास को आक्रमण की तैयारी बताता आया है। बता दें, अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेनाओं के मध्य पिछले सप्ताह से सैन्य अभ्यास की शुरुआत हुई जो बृहस्पतिवार तक जारी रहेगा। 

किम यो जोंग ने कहा कि हम दक्षिण कोरिया के व्यवहार और उसके रुख पर नजर रखेंगे। अगर उसका व्यवहार और उकसाने वाला हुआ, तो हम असाधारण कदम उठाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैं इस मौके का इस्तेमाल कर अमेरिका के नए प्रशासन को सलाह देना चाहंगी, जो हमारी भूमि पर बारूद की गंध फैलाने के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा, ‘अगर आप आने वाले चार सालों तक चैन से सोना चाहते हैं तो बेहतर होगा शुरुआत से ही बारूद की दुर्गंध से दूर रहें।’

उत्तर कोरिया के अंतर-कोरियाई मामले संभालने वाली किम यो जोंग ने कहा कि उत्तर कोरिया को अगर दक्षिण कोरिया के साथ सहयोग नहीं करना हुआ, तो वह सैन्य तनाव को कम करने के लिए हुए 2018 के द्विपक्षीय समझौते से बाहर आने पर विचार करेगा और अंतर-कोरियाई संबंधों को संभालने के लिए गठित एक दशक पुरानी सत्तारूढ़ पार्टी इकाई को भी भंग कर देगा। किम जो योंग ने आगे कहा कि युद्ध अभ्यास और शत्रुता कभी भी बातचीत और सहयोग के साथ नहीं चल सकती है।

About somali