जब स्वामी विवेकानंद भारत को लेकर हमारी बुराइयों को भी कोसते थे: PM मोदी

(Pi Bureau)नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘स्टूडेंट लीडर्स कन्वेंशन’ को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिए गये भाषण की 125वीं जयंती और दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में हो रहा है।

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन(यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों को पीएम मोदी का यह भाषण लाइव दिखाया जा रहा है।स्वामी विवेकानंद के ओजस्वी विचार आज भी कई युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

LIVE Updates:
11:40 AM: मोदी के भाषण के बीच ‘वंदे मातरम’ से गूंजा विज्ञान भवन
11: 38 AM : जब स्वामी विवेकानंद भारत के भीतर बात करते थे तो हमारी बुराइयों को भी जमकर कोसते थे: पीएम मोदी
11: 38: AM: क्या हम नारी का सम्मान करते हैं, क्या हम लड़कियों को आदर से देखते हैं: पीएम मोदी
11: 36AM: महात्मा गांधी भी जीवनभर सत्य की तलाश में थे: पीएम मोदी
11:35 AM: विश्व को पता तक नहीं था कि दुनिया में लेडीज और जेंटलमैन के अलावा भी कोई बात हो सकती है: पीएम मोदी
11:25 AM : दिल्ली के विज्ञान भवन में बोले पीएम मोदी, प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की हर बात हमें ऊर्जा देती है।

 

About Politics Insight