(Pi Bureau) मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रैस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर जल्द ही बॉलीवुुड में एंट्री करने जा रही है। करीब 50 दिन बाद वह बॉलीवुड सफ़र पर निकलेंगी। श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर, मराठी की ब्लॉकबस्टर सैराट के हिंदी रीमेक से अपने कैरियर की शुरुआत करेंगी।
फिल्म के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं और ये फिल्म इसी साल नवंबर के शुरू में फ्लोर पर जाएगी। फिल्म में जाह्नवी के अपोज़िट शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर हैं।
जानकारी के मुताबिक करन जौहर ने नागार्जुन मंजुले की मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक के राइट्स पहले ही ले लिए थे। उनकी धर्मा प्रोडक्शन इस फिल्म को प्रोड्यूस करेगी और शशांक खेतान फिल्म को डायरैक्ट करेंगे। शशांक ने इससे पहले ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का निर्देशन किया है।