(Pi Bureau) मुंबई। जी रिश्ते अवॉर्ड्स आयोजन एनएससीआई वर्ली में किया गया। इस इवेंट के रेड कारपेट पर कई टीवी सेलेब्स स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक में नजर आए।
लेकिन राखी सावंत शॉर्ट व्हाइट कलर की ड्रैस में दिखीं और सारी लाइमलाइट ले गई। उनकी ड्रैस छोटी तो थी साथ में ट्रांसपेरेंट भी थी जिसमें उनकी ब्रा साफ दिखाई दे रही थी।
टीवी शो ‘कुबूल है’ कि एक्ट्रैस सुरभि ज्योति ब्लैक कलर की बैकलेस ड्रेस में नजर आईं।वहीं, इनके अलावा एकता कपूर, सरगुन मेहता, दिव्यंका त्रिपाठी, विवेक दाहिया, करनवीर वोहरा, मानसी श्रीवास्तव, पूजा गौर, अंकिता लोखंडे, नेहा कक्कड़, उदित नारायण, वैष्णवी, पल्लवी जोशी, जया भट्टाचार्य समेत कई सेलेब्स पहुंचे।