(Pi Bureau) जालंधर । एप्पल ने कैलिफ़ोर्निया के कूपर्टीनो में आयोजित एप्पल इवेंट में नैक्ट जनरेशन सीरीज़ 3 एप्पल वॉच को लॉन्च कर दिया है। इवेंट में स्टीव जॉब्स ने कहा है कि अब तक एप्पल वॉच को खरीदने वाले 97 प्रतिशत ग्राहक संतुष्ट हैं। इस नई वॉच में एप्पल ने मौजूदा मॉडल से कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। इसे 329 डॉलर बेस वेरिएंट से शुरू होकर 399 डॉलर टॉप वेरिएंट में 15 सितंबर से उपलब्ध किया जाएगा।
एप्पल वॉच के फीचर्स –
– दुनिया का सबसे बेहतरीन हार्ट रेट सेंसर
– इसमें एप्पल हार्ट स्टडी फीचर दिया गया है जो हार्ट रिदम को डिटैक्ट करेगा।
– वॉच में दिया गया नया OS4
– बिल्ट इन सिरी
– एप्पल वॉच के साथ बिना स्मार्टफोन के कर सकेंगे कॉल
– वॉचव में मिलेगा एप्पल म्यूजिक, चार करोड़ गानों की स्टोरेज
– 70 प्रसेट पर्फोरेमेंस
– सीरी बोलकर बताएगा सामय
– 85 प्रतिशत फास्टर वाई-फाई
– ज्यादा फीचर्स के होने पर भी सेम साईज़
– वॉच में इलैक्ट्रोनिक सिम करेगी काम
– स्पोर्टी लुक
– वॉच के साथ मिलेंगे अलग-अलग बैंड्स
– जीपीएस
– ड्यूअल कोर प्रोसैसर
– 18 घंटों का बैटरी बैकअप