सीएम तीरथ सिंह रावत का बड़ा बयान, कहा- मां गंगा की कृपा से नहीं फैलेगा कोरोना, कुंभ की तुलना मरकज से नहीं !!!

(Pi Bureau)

उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित कुंभ को लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कुंभ की तुलना मरकज से नहीं की जा सकती, क्योंकि वो बंद कमरे में है, जबकि कुंभ खुले में है। उन्होंने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से यहां कोरोना नहीं फैलेगा।

नाइट कर्फ्यू ढ़ील

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नवरात्र, विवाह समारोह और रमजान को देखते हुए आमजन की सुविधा के लिए नाइट कर्फ्यू में ढ़ील की है। अब रात दस बजे की बजाय साढ़े दस बजे से लागू करने के निर्देश दिए हैं। ये उन्हीं स्थानों के लिए है, जहां पहले से ही रात्रि कर्फ्यू लागू है।

ताकि हो सके माल की लोडिंग-अनलोडिंग

नाइट कर्फ्यू में देहरादून नगर निगम के क्षेत्र शामिल किए गए। वहीं, गढ़ी कैंट बोर्ड और क्लेमेनटाउन का क्षेत्र भी प्रतिबंध के दायरे में रहेगा। इस दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, लेकिन उनके वाहनों के आवागमन की छूट रहेगी। ताकि वह माल की लोडिंग-अनलोडिंग कर सकें। इसमें फल-सब्जी, दूध, पेट्रोल/डीजल, गैस आपूर्ति, चिकित्सा सेवा से संबंधित वाहन शामिल रहेंगे।

इन्हें मिलेगी छूट

जो लोग दूसरे राज्यों से हवाई जहाज, ट्रेन या बस से आ रहे हैं, उन्हें भी कर्फ्यू से छूट रहेगी। दूसरे राज्य से आवागमन करने पर निजी वाहनों के संचालन की भी छूट होगी। सिर्फ संबंधित यात्रियों को यात्रा से संबंधित टिकट/टोल पर्ची आदि का विवरण रखना होगा।

About somali