(Pi Bureau) नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी गर्लफ्रेंड तथा बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। पहले श्रीलंका दौरे में और अब इन दोनों ने एक ब्रांड का विज्ञापन शूट किया, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
इस विज्ञापन की शूटिंग में अनुष्का ने पिंक कलर का खूबसूरत लहंगा पहना हुआ है और विराट कोहली ने ब्लैक कलर की शेरवानी में काफी सज रहे है। एक फोटो में दोनों एक दूसरे को देखते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरे फोटो में अनुष्का स्माइल करती नजर आ रही हैं और विराट उन्हें निहार रहे हैं।
यह सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं। इस तस्वीरों से ये कयास लगाए जा रहे है कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध सकते है। कई यूजस ने कहा कि कहीं ये दोनों चुपके से शादी तो नहीं कर रहे हैं।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब विराट और अनुष्का साथ नजर आए हैं। इससे पहले भी 2013 में विराट-अनुष्का ने एक साथ एक शेम्पू का विज्ञापन एक साथ किया था।