(Pi Bureau) नई दिल्ली। कर्नाटक की वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद राजनीतिक आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी ने गौरी की हत्या के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया। जिसके विरोध में मुंबई के एक वकील ने इन तीनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया।
इन नेताओं ने संघ की छवि की खराब
आरएसएस के स्वयंसेवक रहे वकील ध्रुतिमन जोशी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि गौरी लंकेश की हत्या के बाद दोनों राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा जो बयान दिए गए उससे आम जन मानस के मन में संघ की छवि खराब हुई है।
इन नेताओं ने बिना किसी छानबीन और सबूत के संघ को बदनाम करने की कोशिश की है। जोशी ने कहा कि वह संघ के स्वयंसेवक हैं, इसलिए इन नेताओं के बयान से अपमानित महसूस कर रहे हैं। साथ ही आम आदमी की निगाहों में चुभने लगे हैं।