इस घोटाल में सीबीआई ने BJD विधायक परवत विस्वाल को किया गिरफ्तार

(Pi Bureau) नई दिल्ली। सीशोर चिटफंड केस में आज ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के विधायक परवत विस्वाल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया है।

इस मामले में सीबीआई ने विस्वाल और उनकी पत्नी पर सीशोर ग्रुप से 29 लाख रुपए के हेराफेरी का आरोप लगाया है। यह मामला 2011 में जाजपुर में जमीन देने से जुड़े पैसे लेने से संबद्ध है। सूत्रों के मुताबिक विधायक ने सीबीआई के सामने कई खुलासे किए हैं।

उल्लेखनीय है कि सीशोर ग्रुप एक पोंजी स्कीम लाया था। इस चिटफंड घोटाले को लेकर पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में काफी बवाल मचा था। सीबीआई करीब 36 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है, जिसमें प्रभात के कट्टक और भुवनेश्वर वाले घर भी शामिल थे।

About Politics Insight