(Pi Bureau)
नोएडा. जेवर एयरपोर्ट के चलते यमुना अथॉरिटी के इंडस्ट्रियल और कमार्शियल एरिया में हर रोज एक नया प्रोजेक्ट लॉन्च हो रहा है. हाल ही में यूपी सरकार ने टेक्सटाइल पार्क की घोषणा की है. फ्लैटेड फैक्ट्री कॅन्सेप्ट के चलते यह एरिया मेडिकल डिवाइस का एक बड़ा हब बनने जा रहा है. ऐसे में बिजली सप्लाई को लेकर किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए, रेजिडेंशियल हो या फिर इंडस्ट्रियल और कमार्शियल एरिया सभी को बिना रुकावट के 24 घंटे बिजली मिलती रहे, इसके लिए यमुना अथॉरिटी तीन बड़े बिजली स्टेशन बनाने जा रही है. अथॉरिटी का दावा है कि बिजली स्टेशन बनने के बाद आने वाले 30 साल तक बिजली को लेकर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं रहेगी.
यमुना अथॉरिटी के अफसरों की मानें तो आसपास के एरिया में बिजली की परेशानी को देखते हुए अथॉरिटी ने एक मॉडल तैयार किया है. जरूरत और एरिया के हिसाब से बिजली स्टेशन बनाए जा रहे हैं. जैसे सेक्टर-32 में 400 केवी का स्टेशन बन रहा है. इस स्टेशन से एक हजार मेगावाट बिजली की सप्लाई की जाएगी, लेकिन यह पूरी सप्लाई जेवर एयरपोर्ट को जाएगी.
एयरपोर्ट की जरूरत को देखते हुए यहां 400 केवी का स्टेशन तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा सेक्टर-18 में और सेक्टर-24ए 220-220 केवी के दो स्टेशन तैयार करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. दो स्टेशन को एक साल में तैयार कर लेने की योजना है. वहीं 400 केवीए के स्टेशन में डेढ़ साल तक का वक्त लग सकता है.
ग्रेटर नोएडा में भी चल रही है यह तैयारी
ग्रेटर नोएडा की बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए भी खासी कोशिशें चल रही हैं. जानकारों की मानें तो ग्रेटर नोएडा में 6 नए सबस्टेशन बनाने की तैयारी चल रही है. अथॉरिटी के अधिकारियों की मानें तो एक हज़ार करोड़ रुपये से 400, 220 और 132 केवी के दो-दो सबस्टेशन बनाए जाएंगे.
यह वो स्टेशन होंगे जो हाईटेंशन लाइन से बिजली लेकर इलाकों में बने 33 केवीए सबस्टेशन को बिजली सप्लाई करेंगे. अथॉरिटी की योजना के मुताबिक आने वाले दो साल में सभी 6 स्टेशन को तैयार कर लेने की है.