(Pi Bureau) मुंबई। वैसे तो इंडस्ट्री में कई एक्ट्रैसेस के साथ छेड़छाड़ की खबरें सामने आती रहती हैं। जिसके चलते उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में तेलगु एक्ट्रैस के साथ कोलकाता में छेड़छाड़ और जबर्दस्ती करने का मामला सामने आया है। एक्ट्रैस ने बेहाला थाने में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
खबरों की मानें तो बीते मंगलवार को देर रात कोलकाता की सिरिति क्रॉसिंग के पास रात 1 बजे शूटिंग खत्म कर घर लौट रही एक्ट्रैस की कार को तीन अज्ञात लोगों ने रोक लिया। ये तीनों शराब के नशे में धुत्त थे। तीनों ने एक्ट्रैस की कार को रोक चाबी छीन ली। इसके बाद वो एक्ट्रैस के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे यहां-वहां छूने लगे।
इसके बाद उन्होंने एक्ट्रैस के साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि ये हादसा टॉलीगंज के नजदीक उस वक्त हुआ, जब एक्ट्रैस शूटिंग पूरी कर बेहाला स्थित अपने घर लौट रही थी। बेहाला के डीसी मिराज खालिद के मुताबिक, फिलहाल हमने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 354 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।