फिर तबाही मचाने आया ढिंचैक पूजा का ये नया गाना!

(Pi Bureau) मुंबई। ढिंचैक पूजा का नाम या फिर उनके गाने पर हंसने वाले कम नहीं हैं। थोड़े समय में ही वह सोशल मीडिया की सनसनी बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर सबसे तेजी से लोकप्रिय होने वाली सैलिब्रिटी में इनका नाम है। हाल ही में ढिंचैक पूजा ने अपना नया गाना ‘बापू दे दे थोड़ा कैश’ लॉन्च किया है।

ढिंचैक पूजा को लोग उनके इन अजीब से गानों के लिए ही पसंद करते हैं। लोगों को आज के समय में यह सब काफी फनी लगता है और यही कारण है कि ढिंचैक पूजा इतनी फेमस हैं और वह लगातार अपने अजीब गानों से आपका मनोरंजन कर रही हैं।

About Politics Insight