“जुड़वा 2” की पूरी टीम ने “डांस प्लस” के मंच पर मचाया धमाल

(Pi Bureau) मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म “जुड़वा 2” की प्रमोशन के लिए रियालिटी शो ‘डांस प्लस सीजन 3’ के मंच पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ एक्ट्रैस जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्नू भी थी। 

इस शो में जैकलिन ने व्हाइट शर्ट और रैड कलर की शार्ट स्कर्ट में नजर आई। इस आउटफिट में वह काफी कहर ढा रही है।इसके अलावा तापसी ने भी टाइगर प्रिंटिड टोप पहना हुआ था। जिसे पहने हुए वह काफी हॉट लुक में नजर आईं।

इसके अलावा तीनों ने शो के दौरान खूब मस्ती की। वरुण तस्वीरों में डांस भी करते हुए नजर आ रहें है इसके बाद उनकी दोनों हीरोइनों ने भी उनके साथ डांस किया।तस्वीरों में डांस प्लस की पूरी टीम के साथ वरुण जैकलिन और तापसी कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आए।

 

About Politics Insight