(Pi Bureau) मुंबई। सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू फेम एक्ट्रैस छोटे पर्दे पर अतिसंस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी की कुछ हॉट तस्वीरें सामने आई हैं। देवोलीना इस फोटोशूट में टीवी पर निभाए जाने वाले अपने किरदार से बिल्कुल उल्ट दिखाई दे रही हैं।
देवोलिना भट्टाचार्जी इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेंशन को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि ‘बिग बॉस-11’ के लिए देवोलिना का अप्रोच किया गया। हालांकि उन्होंने शो के लिए मना कर दिया। दरअसल, उनका कहना है कि वह सलमान खान के साथ काम तो करना चाहती हैं लेकिन इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं।
असम में पैदा हुई देवोलिना के पिता की मौत बचपन में ही हो गई थी। वे फिलहाल अपनी मां और छोटे भाई के साथ मुंबई में रहती हैं। बता दें, उन्होंने अपनी पढ़ाई भी असम से पूरी की है।