जम्मू-कश्मीर के बाद अब पंजाब में पाक की नापाक हरकत:: ड्रोन से टिफिन में भरकर गिराए विस्फोटक !!!

(Pi Bureau)

जम्मू-कश्मीर के बाद अब पंजाब में ड्रोन अटैक का साया मंडरा रहा है। पंजाब पुलिस ने टिफिन बॉक्सों में भरे विस्फोटक और हैंड ग्रेनेड पाकिस्तान की सीमा से लगे गांवों से बरामद होने का दावा किया है। राज्य पुलिस के चीफ दिनकर गुप्ता ने कहा कि पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर इस मामले पर काम कर रही है। यही नहीं गुप्ता ने संदेह जताया कि आईईडी विस्फोटक और हैंड ग्रेनेड्स को सीमा पार से ग्रेनेड्स के जरिए गिराया गया है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि आतंकियों की ओर से किसे निशाना बनाया जा सकता था।

पंजाब पुलिस के मुखिया ने कहा कि इस मामले के सामने आने के बाद से हम एनआईए और बीएसएफ के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि कोई आप बसों या अन्य किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते हैं तो फिर अपने आसपास किसी संदिग्ध वस्तु की सूचना पुलिस को जरूर दें। ऐसी किसी भी चीज को नजरअंदाज न करें। खासतौर पर स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक सप्ताह पहले इस तरह का विस्फोटक मिलना और चिंता को बढ़ाने वाला है। इस घटना के मद्देनजर राज्य में सतर्कता बढ़ा दी गई है। खासतौर पर सीमांत क्षेत्रों में एजेंसियों को सतर्क रहने को कहा गया है।

केंद्र सरकार को दी गई मामले की जानकारी
ड्रोन से हथियार गिराए जाने की जानकारी पंजाब पुलिस ने केंद्र सरकार को दे दी है। स्वंतत्रता दिवस से ठीक पहले पाकिस्तान पंजाब और जम्मू-कश्मीर की सीमा पर अपनी सक्रियता बढ़ा चुका है। लगातार वह ड्रोन भारतीय सीमा पर भेज रहा है। इससे पहले भी पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तान ड्रोन से हथियार गिरा चुका है। 

मेतला पोस्ट पर भी दिखा ड्रोन
पंजाब के डेरा बाबा नानक में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित मेतला पोस्ट के पास पिछले गुरुवार की रात पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था। सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जैसे ही ड्रोन को देखा तो ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी थी।लगभग छह-सात सेकेंड तक भारतीय सीमा पर घूमने के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया गया था। 

सांबा में हथियारों का जखीरा भी मिल चुका
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिये अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गिराए गए हथियारों की खेप को सुरक्षा बलों ने बीते शुक्रवार को बरामद किया था। इसमें आईईडी फिट करने वाला पाइप, दो पिस्टल, पांच मैगजीन, 122 गोलियां और एक साइलेंसर मिला था। वहीं, पुंछ में एलओसी से सटे मनकोट इलाके के बलनोई क्षेत्र से दो वायरलेस सेट, दो चार्जर, एक टार्च और एक एडॉप्टर बरामद किया गया है। कुछ दिन पूर्व ही इसी क्षेत्र से बारूदी सुरंग भी मिली थी

About somali