(Pi Bureau)
अफगानिस्तान में स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है. तालिबान की बढ़ती ताकत से जहां अफगानी दहशत में जीने को मजूबर हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मुद्दे पर अमेरिका की रणनीति भी सवालों के घेरे में है. अब उन तमाम विवादों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा ऐलान कर दिया है.
अफगानियों को शरण देगा अमेरिका? ट्वीट कर बाइडेन ने बताया है कि उन अफगानियों को बाद में अमेरिका में शरण दी जा सकती है जिन्होंने युद्ध के दौरान उनके देश की मदद की थी. वे लिखते हैं कि एक बार स्क्रीनिंग और बाकी औपचारिकताएं हो जाएं, हम उन अफगानियों का अपने देश में स्वागत करेंगे जिन्होंने युद्ध के दौरान हमारी मदद की थी. ऐसे ही हैं हम. अमेरिका की भी यही पहचान रही है.
जो बाइडेन का ये ट्वीट इसलिए ज्यादा मायने रखता है क्योंकि अभी अमेरिका की अफगान नीति को पूरी दुनिया विवादास्पद मान रही है. जिस तरह से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का फरमान सुनाया गया और फिर तालिबान का कब्जा हुआ, ऐसे में अमेरिका के ऊपर जबरदस्त तनाव था. अब उस तनाव के बीच बाइडेन ने ये बड़ी पहल की है. वे अफगानियों को शरण देने को तैयार हैं. ट्वीट में सिर्फ इतना बताया गया है कि जिन अफगानियों ने युद्ध के दौरान अमेरिका की मदद की है, उन्हें नए घर ( अमेरिका) में बुलाया जाएगा.
बाइडेन बोले- आतंकियों का गढ़ बन सकता अफगानिस्तान लेकिन इस ऐलान पर राष्ट्रपति बाइडेन की तरफ से विस्तार से कुछ नहीं बताया गया है. अभी इस ऐलान के ‘किंतु-परंतु’ के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में ये राहत वाला ऐलान जरूर है, लेकिन विस्तृत जानकारी का इंतजार करना होगा.