(Pi Bureau)
सिद्धार्थ शुक्ला आज पंचतत्व में विलीन हो गए। नम आंखों से उनके परिवार और दोस्तों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। ओशिवारा श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। सिद्धार्थ की मां ने अपने जिगर के टुकड़े को कांपते हाथों से मुखाग्नि दी जिसे देखकर हर किसी का कलेजा फट गया। उनकी कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल ने अंतिम क्रिया की पूजा की। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर सुनकर पूरे मनोरंजन जगत को झटका लगा है। किसी को भी इस बात का यकीन नहीं हुआ कि सिद्धार्थ अचानक इस दुनिया से चले गए। अपने पसंदीदा सितारे को अंतिम विदाई देते हुए फैंस की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे। उनकी सबसे करीबी दोस्त और कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल भी बदहवास हैं। सिद्धार्थ के निधन के बाद से ही वो लगातार रो रही हैं।
हमेशा-हमेशा के लिए दूर चले गए सिद्धार्थ शुक्ला
बता दें कि गुरुवार को सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर सामने आई। इसके बाद से ही धीरे धीरे उनके करीबी दोस्त और बॉलीवुड-टीवी जगत के सितारे अस्पताल और उनके घर पहुंचने लगे थे। सिद्धार्थ शुक्ला शो बालिका वधू और दिल से दिल तक को लेकर मशहूर हुए थे। साथ ही उन्होंने बिग बॉस 13 की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी।
बता दें कि ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज के साथ सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार हुआ। जहां सिर्फ करीबी लोग ही मौजूद रहे। कुछ कलाकारों को भीड़ की वजह से अंदर नहीं जाने दिया गया । इस दौरान मुंबई में बारिश भी हो रही है लेकिन भीड़ में कोई कमी नहीं दिखी।
सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर हॉल में रखा गया था जहां लोग उनके आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे थे। साथ ही शांति पाठ भी किया गया। सिद्धार्थ अपनी मां के एकलौते बेटे थे, उनके निधन ने मां को गहरा धक्का दे दिया है। वहीं सिद्धार्थ की कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री राम दास अठावले भी पहुंचे। साथ ही इंडस्ट्री के कई कलाकार और सिद्धार्थ शुक्ला के दोस्तों ने भी उनके अंतिम दर्शन किए। किसी को भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं हैं।
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने बुधवार की रात को दवा खाई थी और फिर वो सो गए थे। करीब 3 बजे के आस पास उन्हें सीने में बेचैनी महसूस हुई थी जिस पर उनकी मां ने उन्हें पानी पिलाकर सोने के लिए कह दिया था। इसके बाद सिद्धार्थ सोए तो उठे ही नहीं। सुबह करीब 11 बजे तक उनके निधन की खबर की पुष्टि हो गई थी। सिद्धार्थ की मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया। वहीं पुलिस फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिससे वजह और भी साफ हो जाएगी।