(Pi Bureau) नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद प्रचलन में आए नए 500 के नोटों की छपाई को सरकार ने बंद करने का फैसला किया है। एेसे में अब आरबीआई 500 की जगह 200 के नए नोट छापने पर फोकस करेगा।
सूत्रों के अनुसार, इसके लिए रिजर्व बैंक ने बैंक नोट प्रेस (बीएनपी) देवास को 200 रुपए के 40 करोड़ नोट छापने का नया टारगेट दिया है। जानकारी के मुताबकि, इसके पीछे सरकार का तर्क है कि इन नोटों का मार्केट में फ्लो अत्यधिक हो गया है।
सूत्रों के अनुसार देवास के अलावा नासिक में भी 500 के नए नोट की छपाई हो रही थी। करीब 10 माह तक लगातार 500 के नोट छापे गए। अब 500 के नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, इसलिए छोटे नोटों की छपाई पर ज्यादा जोर नहीं दिया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, 200 व 20 रुपए के नोट बैंक नोट प्रेस (बीएनपी) में छपना शुरू हो गए हैं। इसके बाद 50, 10 व एक रुपए के नोट की छपाई की जानी है।