अफगानिस्तान:: तालिबान ने मंत्रियों की एक और सूची की जारी, जानिए क्या इस बार महिलाओं को मिलेगा उनका हक !!!

(Pi Bureau)

अफगानिस्तान पर शासन कर रहे आतंकी संगठन ‘तालिबान’ ने मंत्रियों की एक और सूची जारी कर दी है। महिलाओं को हक देने की बात कहने वाले तालिबान ने इस बार भी किसी भी महिला को इस कैबिनेट में शामिल नहीं किया है। यहां तक कि महिला के मंत्रालय को भी हटा दिया है। तालिबान के इस कदम से यह साफ हो गया है कि तालिबान राज में सिर्फ मर्दों को प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि, तालिबान ने यह आश्वासन जरूर दिया है कि अफगानिस्तान में लड़कियां जल्द ही स्कूल जाकर पढ़ाई कर सकेंगी लेकिन इस तरह के फैसले से लग नहीं रहा कि यह संभव भी हो सकेगा।

प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने जारी की सूची
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक संवाददाता सम्मेलन में यह सूची जारी की। वहीं उप मंत्रियों की सूची से साफ पता चलता है कि तालिबान पर अंतरराष्ट्रीय आलोचना का कोई असर नहीं है और वे समावेशिता एवं महिलाओं के अधिकारों को कायम रखने के शुरुआती वादों को नजरअंदाज करते हुए अपने कट्टरवादी रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।

बाद में महिलाओं को कर सकते हैं शामिल: मुजाहिद
तालिबान के प्रवक्ता मुजाहिद ने कहा कि तालिबान ने अपने वर्तमान मंत्रिमंडल को एक अंतरिम सरकार के रूप में तैयार किया है, यह सुझाव देते हुए कि परिवर्तन अब भी संभव है।  

मुजाहिद ने एक और सवाल के जवाब में कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा, इसमें हजारा जैसे जातीय अल्पसंख्यकों के सदस्य शामिल किए गए हैं और महिलाओं को बाद में शामिल किया जा सकता है।

About somali