(Pi Bureau) नई दिल्ली। कारोबार के अंत में आज 439.95 सैंसेक्स अंक यानि 1.39 फीसदी गिरकर 31,159.81 पर और निफ्टी 135.75 अंक यानि 1.38 फीसदी गिरकर 9,735.75 पर बंद हुआ है। बैकिंग, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी सहित सभी सेक्टरों में बिकवाली से बाजार में आज दबाव रहा। शेयर बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। सैंसेक्स 185 अंक बढ़कर 31785 अंक पर और निफ्टी 49 अंक चढ़कर 9921 अंक पर खुला। हालांकि तेज शुरुआत के बाद बाजार ने तेजी गंवा दी थी।
29 अगस्त के बाद पहली बार निफ्टी 9800 के नीचे
सभी सेक्टरल इंडेक्स में बिकवाली से निफ्टी में तेज गिरावट दर्ज की गई है। गिरावट के चलते निफ्टी 29 अगस्त के बाद पहली बार 9800 के नीचे फिसला है। 29 अगस्त 2017 को निफ्टी ने 9796 के स्तर पर बंद हुआ था।
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार बिकवाली दिखी है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी गिरकर 15,200 के नीचे बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 17,840 के स्तर पर बंद हुआ है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.1 फीसदी लुढ़ककर 15,800 के नीचे बंद हुआ है।
बैंक निफ्टी लुढ़का
आज लगभग सभी सेक्टर में जमकर बिकवाली का दबाव नजर आया है। आई.टी. शेयरों में हल्की खरीदारी दिखी है। बैंक निफ्टी 1.6 फीसदी गिरकर 23,813 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.6 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 1.3 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 2.8 फीसदी और पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स में 3.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2.2 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.75 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.2 फीसदी, पावर इंडेक्स में 2.2 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 2.7 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है।
टॉप गेनर्स
भारती इंफ्राटेल, गेल, टेक महिंद्रा, टी.सी.एस., कोल इंडिया
टॉप लूजर्स
अदानी पोटर्स, एस.बी.आई., सन फार्मा, रिलायंस