जी20 शिखर सम्मेलन:: गले लगाया, कंधे पर रखा हाथ… PM मोदी की बाइडन-मैक्रों के साथ कुछ ऐसी रही मुलाकात !!!

(Pi Bureau)

अमेरिका, फ्रांस समेत दुनियाभर के ताकतवर देशों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिश्ते काफी अच्छे हैं. फिर चाहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन हों या फिर फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों, दोनों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात गर्मजोशी के साथ होती है. जी-20 समिट के लिए रोम गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फिर से जो बाइडन और मैक्रों के साथ बातचीत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधे पर जो बाइडन जहां अपना हाथ रखे हुए नजर आए तो वहीं फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने मिलते ही पीएम मोदी को गले लगा लिया.

अमेरिका और फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में पीएम मोदी बाइडन और मैक्रों के साथ मिलकर बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. एक तस्वीर में जो बाइडन का हाथ पीएम मोदी के कंधे पर है. तस्वीर देखने से ही साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों देशों के नेताओं के बीच संबंध कितने बेहतर हैं. दोनों मुस्कुराते हुए बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में जो बाइडन और पीएम मोदी हाथ मिलाते हुए भी दिख रहे हैं.

इससे पहले, 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में जो बाइडन पीएम मोदी की पहली बार मेजबानी कर चुके हैं. पिछले महीने पीएम मोदी ने अमेरिका का दौरा किया था, जहां पर उनकी मुलाकात बाइडन के अलावा, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस, कई कंपनियों के सीईओज से मुलाकात हुई थी.

About somali