अफगानिस्तान:: तालिबान ने अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को बंदूक के दम पर कुचला, इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को करवाया सरेंडर !!!

(Pi Bureau)

अफगानिस्तान की सत्ता में वापसी के बाद तालिबान के नाक में दम करने वाले इस्लामिक स्टेट को बड़ा झटका लगा है। तालिबान ने इस्लामिक स्टेट के कम से कम 55 आतंकियों को घुटने के बल ला दिया और सरेंडर करवाया। तालिबान ने शनिवार को दावा किया कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े कुल 55 आतंकवादियों ने अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत में आत्मसमर्पण किया है।

तालिबान के गले की फांस बना है आईएस

अफगानिस्तान में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट तालिबान की गले की फांस बन चुका है। वह तालिबान के लड़ाकों को निशाना बनाते हुए लगातार हमले कर रहा है, इसमें कई तालिबान लड़ाकों की मौत भी हो चुकी है। इस्लामिक स्टेट ने पिछले दिनों बयान जारी किया था कि तालिबान ने अफगानिस्तान को बर्बाद करने का काम किया है और वह इसे खत्म करके रहेगा। पिछले दो महीने में आईएस ने अफगानिस्तान में आतंकी हमले भी बढ़ा दिए थे। 

मारा गया था सर्वोच्च कमांडर

आईएस ने तालिबान को कई झटके दिए हैं। पिछले सप्ताह ही काबुल के अस्पताल में उसके द्वारा किए गए हमले में तालिबान का काबुल कमांडर मारा गया था। यह तालिबान के लिए अबतक का सबसे बड़ा झटका है। इस नुकसान के बाद ही तालिबान के सर्वोच्च नेता हैबतुल्ला अखुंदजादा का बयान सामने आया था। 

About somali