अब अमरीका के तेल से चलेगी आपकी गाड़ियां !

(Pi Bureau) नई दिल्ली। अब आपकी गाड़ियां अमेरिकी तेल से चलेंगे। जी हां भारत को कल पहली बार अमरीका से कच्चा तेल मिलेगा। कल अमरीका से आया एक बहुत बड़ा कच्चा तेल मालवहक पोत ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर पहुंचेगा।

इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने जुलाई की शुरुआत में अमरीका से पहला कच्चा तेल मालवाहक पोत बुक किया था जिसके बाद अन्य सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड में अमरीका से कच्चा तेल खरीदने की होड़ लग गई।

इंडियन ऑयल के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा कि इस पोत में 16 लाख बैरल अमरीकी कच्चा तेल है। यह आज मध्यरात्रि या कल तड़के सुबह पारादीप बंदरगाह पहुंचेगा।’’ भारत सरकार ने सरकारी रिफाइनरी कंपनियों को अमरीका और कनाडा से कच्चा तेल खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया है क्योंकि अमरीकी खाड़ी तट से तेल खरीदना सस्ता विकल्प है।

 

About Politics Insight