(Pi Bureau)
वर्ल्ड डेस्क. उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग-उन (Kim Jong-un) का एक बार फिर अजीबोगरीब नियमों फरमान सुनाया है. तानाशाह ने अपने पूर्व नेता किम जोंग इल की (Kim Jong-il) की 10वीं पुण्यतिथि पर एक फरमान जारी किया है कहा- 11 दिनों तक मुल्क में कोई खुशी नहीं मनाएगा. राष्ट्रीय शोक के दौरान लोगों के हंसने-शराब पीने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
बता दें मौजूदा तानाशाह किम जोंग-उन (Kim Jong-un) किम जोंग-इल (Kim Jong-il) का बेटा है. शोक की अवधि इस साल 11 दिनों तक रहेगी क्योंकि यह 10वीं बरसी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तानाशाह किम ने 11 दिनों तक पूरे देश में लोगों के हंसने तक पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही शराब पीने और किसी भी तरह के आयोजन करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक बताया कि अतीत में शोक की अवधि के दौरान शराब पीने या नशे में पकड़े जाने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें वैचारिक अपराधियों के रूप में माना जाता था। उन्हें ले जाया गया और फिर कभी नहीं देखा गया। लोगों ने बताया है कि यदि शोक की अवधि के दौरान आपके परिवार में किसी की मौत हो जाती है फिर भी आप जोर से रो नहीं सकते हैं। इतना ही नहीं 11 दिनों के शोक के बाद ही आप शव का अंतिम संस्कार कर सकते हैं। इस दौरान आप जन्मदिन भी नहीं मना सकते हैं।