(Pi Bureau)
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) में कुछ ही महीने बाकी हैं। जिसे देखते हुए उत्तराखंड में सभी सियासी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। कार्यकर्त्ताओं में जोश और उत्साह है इस बीच एक खबर चिंता बढ़ाने वाली सामने आई है। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड (Uttarakhand) में विदेश से आए 490 लोग लापता हैं। लोगों को अब इस बात का डर सताने लगा है कि इनमें से कोई कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) से संक्रेमित न हो।
बता दे उत्तराखंड के करीब 1900 लोग विदेश से उन्होंने उत्तराखंड आने की जानकारी दी पर इनमें से 490 लोग अभी तक ट्रैस नहीं हो पाए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा के अनुसार इन लोग ने हवाई अड्डे पर फार्म में गलत विवरण भरा था। अब इनके दिए गए पते व मोबाइल नंबर के माध्यम से पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस की मदद से प्राथमिकता के आधार पर इनकी तलाश की जा रही है। चिंता की यह बात है,
ओमिक्रोन (Omicron Variant) के खतरे के बीच राज्य में कोरोना की जांच भी सुस्त पड़ी है। एक समस्या ये भी है कि चुनावी माहौल में कई बड़े नेता उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। प्रोटोकाल ड्यूटी के कारण भी सैंपलिंग का काम प्रभावित हो रहा है। वहीं, बार्डर पर भी सैंपलिंग के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। ऐसे में कोरोना की नई लहर की आशंका से डर लग रहा है।