Omicron Variant: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से हुई पहली मौत, सामने आए डरा देने वाले आकड़े…

(Pi Bureau)

वर्ल्ड डेस्क. सोमवार को अमेरिका में कोरोना के नए वैरिएंट से पहली मौत की पुष्टि हुई तो 73 फीसदी कोरोना के मरीज ओमिक्रॉन से भी संक्रमित पाए गए। खतरे वाली बात यह है कि यह आंकड़ा महज एक सप्ताह के अंदर ही इतनी तेजी से बढ़ा है। सप्ताह भर पहले यहां तीन फीसदी कोरोना के मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित हो रहे थे। सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन(सीडीसी) ने बताया कि अमेरिका में एक सप्ताह में ही ओमिक्रॉन के मामले में छह गुना बढ़ोतरी हुई है।

कई हिस्सों में संक्रमण और भी ज्यादा
सीडीसी का कहना है कि अमेरिका में कई हिस्सो में ओमिक्रॉन का संक्रमण और भी ज्यादा हो सकता है। न्यूयॉर्क में तो 90 फीसदी नए मामलों के पीछे ओमिक्रॉन वैरिएंट ही एक मात्र कारण है। बीते एक सप्ताह पहले तक अमेरिका में डेल्टा वैरिएंट के ही मामले सबसे ज्यादा थे, लेकिन अब यहां इनकी संख्या सिर्फ 27 प्रतिशत ही रह गई है।

बूस्टर डोज लगवाने की अपील
अमेरिका में तेजी से बढ़ते वैरिएंट को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन ने लोगों से अपील की है कि वे वैक्सीन के दोनों डोज अवश्य लगवा लें। इसके अलावा सभी से बूस्टर डोज लगवाने की भी अपील की गई है।

About Bhavana