(Pi Bureau)
देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) में कुछ ही महीने बाकी हैं। जिसे देखते हुए उत्तराखंड में सभी सियासी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। विधानसभा चुनाव के रण में उतरने के लिए चिर प्रतिद्वंद्वी भाजपा (BJP) और कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने हैं। इसी बीच उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को लेकर भाजपा पदाधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है
पीएम मोदी की रैली को लेकर गौलापार स्टेडियम की बजाय अब एमबी इंटर कालेज के मैदान को चुना गया है। आपको बता दे आज सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचने वाले हैं। जिसके बाद वह संगठन पदाधिकारियों और अफसरों संग नई जगह का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लेंगे।