गोरखपुर : यूपी के जिला गोरखपुर में लगातार हो रहीं चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार हो रहीं इन वारदातों से पुलिस कि लाचारी भी उजागर हो गयी है. कितनी ही बातें पुलिस प्रशासन कर ले कि सुरक्षा व्यवस्था और शांति की स्थापना मुख्यमंत्री के जिले में हो चुकी है परंतु ये सभी बातें जमीनी स्तर पर आकर फेल हो जाती हैं. गोरखपुर में देर रात चोरी का एक और मामला सामने आया है. यहाँ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में लगभग 4 लाख कि चोरी हो गयी. सुबह चोरी की घटना सुनते ही पुलिस ने भी अपनी कार्यवाही तेज कर दी है.
गोरखपुर में हृदय कौड़ीराम में प्रवीण कुमार गुप्ता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र को चलाते हैं और वह अपने मकान में ही यह सुविधा ग्राहकों को प्रदान कर रहे हैं. बीती रात 9:00 बजे वह ग्राम धश्कि किसी शादी समारोह में सम्मिलित होने गए और चोरों ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए घर के पीछे से सेंधमार कर 200000 रुपए कैश दो लैपटॉप एक लाख तक की ज्वेलरी को चुरा लिया, रात 11:00 बजे जब प्रवीण कुमार गुप्ता वापस लौटे तो इन्होंने जो माहौल देखा उसे देखकर हतप्रभ रह गए और आनन फानन में ही 100 नंबर को कॉल कर दिया.
पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है और अभी सुबह 10:00 बजे प्रवीण कुमार गुप्ता बांसगांव थाने में घटना से संबंधित विवरण प्रस्तुत कर रहे हैं.