जौनपुर : नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग बुद्धवार सुबह शुरू हो गयी. इससे पहले हुए दोनों चरणों में कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने का सिलसिला इस चरण में भी जारी रहा. जहाँ जौनपुर में जब अखिलेश सरकार में मंत्री रहे पारस नाथ यादव जब वोट देने पहुंचे तो उनके पूरे परिवार का नाम ही वोटर लिस्ट से गायब निकला. जिसके कारण वो वोट नहीं दे पाए.
आप को बता दें कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि एक जाती विशेष के लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब किया जा रहा है. इससे पहले भी दोनों चरणों में बहुत सारे लोग वोटर लिस्ट से नाम गायब होने के कारण वोट नहीं दे पाए थे.