UP निकाय चुनाव : बागपत में सभासद प्रत्‍याशी ने अपने विपक्षी को मारी गोली

(Pi Bureau) बागपत। यूपी निकाय चुनाव में मतगणना के पहले बागपत में खूनी खेल जारी हो गया है। जिसके मद्देनजर एक प्रत्याशी ने अपनी विपक्षी उम्मीदवार की गोलियां मार कर हत्या कर दी। वहीं इस वारदात के बाद प्रत्याशी की हालत गंभीर बनी हुई है।

दरअसल, निकाय चुनाव का रिजल्‍ट घोषित होने से पहले ही सियासत खून से रंगने लगी है। बड़ौत के वार्ड नंबर 15 से सभासद प्रत्याशी मोन्टू पर अपने विपक्षी प्रत्याशी प्रमोद शर्मा को गोली मारने का आरोप लगा है। बताया गया कि मोन्‍टू सरेबाजार अपने साथियों के साथ बाईक पर आया और प्रमोद पर ताबड़तोड़ 3 गोलियां दागकर फरार हो गया।

इस गोलीबारी में प्रमोद को 2 गोलियां लगी हैं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया। चुनाव रिजल्‍ट से पहले हुए इस खूनी खेल से इलाके में दहशत व्‍याप्त है। वहीं बडोत इंस्‍पेक्‍टर हरेराम यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्‍द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

About Politics Insight