डॉ भारती सेंगर प्रयागराज के कटरा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बतौर प्रवक्ता तैनात हैं
प्रयागराज।
हरिहर आरती समिति रामघाट संगम पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने काव्य संग्रह नीरावतार गंगा का लोकार्पण किया। इस अवसर पर लेखिका डॉक्टर भारती सेंगर को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान समिति के संयोजक अवधेशचंद्र गुप्ता तमाम लोग मौजूद रहे व संचालन डा राजेश सिंह ने किया।
भारती सेगर प्रयागराज के कटरा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हिंदी प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं।
13 जुलाई 1981 को मैनपुरी जिले के संगीत शिक्षक यदुनाथ सिंह व शशि प्रभा सिंह के घर भारती सेंगर का जन्म हुआ और वह 1994 से ही कविता लेखन करने लगी इनकी कविताएं देश की जानी-मानी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं व समाचार पत्रों में छपती रहती हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में बतौर प्रवक्ता चयनित डॉक्टर भारती सेंगर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता डॉ राजेश सिंह की सहधर्मिणी हैं।
अभी तक डॉक्टर भारती सेगर के 28 से अधिक शोध पत्र विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अनुमोदित शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।