प्रयागराज।
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीत कुमार सिंह भी रहे मौजूद।
अखिल क्षत्रिय महासभा के द्वारा कौशांबी स्थित शहीद विजय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज में हल्दीघाटी विजय दिवस मनाया गया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह टेवा ने कहा कि हमें हल्दीघाटी जैसे युद्धों को सदैव याद रखना चाहिए जिस तरह के पराक्रम और शौर्य का प्रदर्शन सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए किया गया उसको सदैव याद रखनाचाहिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीत कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है,
और हमें इसे पूंजी के रूप में संजो कर रखने की आवश्यकता है। इससे हमारे समाज को ताकत मिलती है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व आईएएस बीके सिंह रहे कार्यक्रम का संचालन बृजेंद्र सिंह मनोज ने किया।
कार्यक्रम के दौरान 1972 में भारत पाक युद्ध में शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया ।
इस अवसर पर देशभर से आए अखिल क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों व क्षत्रिय समाज के अन्य लोगों के बीच सामाजिक, राजनीतिक, पत्रकारिता ,चिकित्सा और वकालत के क्षेत्र में कई लोगों को सम्मानित भी किया गया।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सौरभ सोमवंशी ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस के सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री रणवीर सिंह और वीरेंद्र सिंह पत्रकार, राष्ट्रीय प्रवक्ता कालिका प्रसाद सिंह ,चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर कमलाकर सिंह, संगठन के प्रदेश सचिव अरुण सिंह बघेल ,विधि प्रकोष्ठ के राघवेंद्र सिंह राजू पूर्व पार्षद ,प्रयागराज मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार सिंह ,भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सहसंयोजक एडवोकेट अरविंद कुमार सिंह ,एडवोकेट बसंत सिंह कौशांबी ,रामसागर सिंह, शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज के प्रबंधक व विजय गैस सर्विस के मलिक अजय सिंह के अलावा अखिल क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य व भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा व ज्ञानवापी मामले के मुख्य याचिकाकर्ता विजय सिंह टेवा के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।