(Pi Bureau)
लखनऊ : कर्मयोगी मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ योगी अपने फुल फॉर्म में आचुके है.
मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों 22 तारिख को सचिवालय का दौरा दिया जहाँ उन्होंने पान की पीके, गुटखा, गंदगी अव्यवस्था को देखते हुये अधिकारियो को कड़ी फटकार लगायी और तत्काल सभी सरकारी विभागों में पान- गुटखा और पालीथीन पर प्रतिबन्ध लगा दिया और नियमित साफ़ सफाई का इंतज़ाम करने को कहा. इसके साथ साथ योगी ने सचिवालय के कई भ्रष्ट अधिकारियो की फाइल भी तलब की, साथ ही साथ यह आदेश भी दिया कि 5 करोड़ से ज्यादा के भुगतान वाली फाइल पहले सीधे मुख्यमंत्री आवास भेजी जाये. उनके सख्त तेवरों को देखते हुये सचिवालय की अफसरशाही में अफरातफरी मची हुयी है.
इसी क्रम में आज दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी अचानक हज़रतगंज थाने पहुँच गए.मुख्यमंत्री हज़रतगंज थाने में लगभग पौन घंटे रुके. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर के हर हिस्से का सूक्ष्म निरीक्षण किया. योगी ने अपने औचक निरीक्षण के दौरान लॉकअप रूम देखा , कागज-फाइलओ के मेंटेनेंस की जानकारी ली व टॉयलेट आदि की साफ़ सफाई का जायजा लिया.उन्होंने साइबर सेल और क्राइम ब्रांच का भी निरीक्षण किया.
थाना परिसर के औचक निरीक्षण के बाद पत्रकारों से मुख़ातिब होते हुये योगी ने कहा कि उनका मकसद प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने का है. उन्होंने कहा की पुलिस वालो का मनोबल बना रहे , इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से विशेष प्रयास किये जा रहे है. उन्होंने कहा की पिछली सरकार कानून का राज लागू करवाने में नाकाम रही थी , इसीलिए जनता ने उनको हटा दिया.
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में यह भी कहा कि आज हम थाने की व्यवस्था देखने कोआये थे .उन्होंने कहा की थाना परिसर में सफाई और साफ़ पानी का विशेष व्यवस्था होनी चाहिये, सभी लोगो की फ़रियाद सुनी जानी चाहिये और उसका फ़ौरन निराकरण होना चाहिये. योगी ने कहा यह उनका पहला औचक निरीक्षण है , पर इसको अंतिम न समझा जाये .