योगी ने शुरु किया जनता दरबार, अखिलेश ने बंद कर दिया था

Exclusive
Shashwat Tewari

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान किया जाए और इस सम्बन्ध में उनका फीडबैक लिया जाए।
प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन पत्र मुख्यमंत्री को स्वयं दिए। अधिकांश प्रार्थना पत्र आर्थिक सहायता, कृषि पट्टे, विद्युत आपूर्ति, आवास आवंटन, पेयजल, अवैध कब्जे, पेंशन, राजस्व, भू-अभिलेखों में अनियमितता, शादी अनुदान, नौकरी तथा निजी इलाज आदि से सम्बन्धित थे।
शाहजहांपुर से आये अशोक कुमार ने मैनपुरी में अपने दो भाइयों की हत्या के बारे में बताया। रायबरेली की कंचन शर्मा ने बताया कि उनके साथ छेड़खानी की जा रही है और जबरदस्ती शादी का दबाव बनाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में उन्हें लगातार धमकी दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने दोनों प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारियों को इस सम्बन्ध में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बहराइच से आये मोहम्मद तिरयाक ने अपनी दुकान गिराने जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी। वहीं गोरखपुर के भगवत यादव ने हृदय रोग उपचार के लिए आर्थिक सहायता दिए जाने का अनुरोध किया। अम्बेडकरनगर के रोहित कुमार ने विकलांगता से निपटने के लिए कैलिपर्स की आवश्यकता जतायी। इसी प्रकार अन्य लोगों ने भी मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने सभी प्रकरणों को ध्यानपूर्वक सुना और इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है ।

About Politics Insight