जिस तरह पूरा ट्रेलर जबरदस्त डॉयलोग से भरा हुआ है उम्मीद की जा रही है कि फिल्म में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा. ट्रेलर में जिम्मी शेरगिल कहते हुए दिखते हैं ”आपको हमारे सफेद बाल देखकर क्या लगा..कि हम बूढ़े हो गए हैं” वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के बाबा यानी संजय दत्त कहके हुए दिखते हैं “जिंदगी का मजा हमने बहुत कम लिया है, अब वापस लौटा हूं जिदंगी भर का मजा लूंगा.” संजय दत्त की ‘साहब बीवी और गैंगस्टर 3′ को तिग्मांशु धूलिया डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होगी.

देखें बवाल मचने वाला गाना:-