लॉस एंजिलिस : गायक निक जोनास जब प्रियंका चोपड़ा के साथ भारत आए थे तो दोनों के बीच एक तरह से संबंधों की पुष्टि हुई थी, लेकिन अभिनेत्री ने अब कहा है कि वे अब भी ‘‘एक-दूसरे को जानने का प्रयास’’ कर रहे हैं. एक हफ्ते के भारत प्रवास के दौरान प्रियंका ने निक का परिचय अपनी मां मधु चोपड़ा और अपने दोस्तों से कराया था.
पैतीस वर्षीय अभिनेत्री ने एक मैगजीन से कहा, ‘‘हम एक-दूसरे को समझने में लगे हुए हैं और मेरा मानना है कि यह उनके लिए शानदार अनुभव है. उन्होंने ऐसा ही कहा. मेरा मानना है कि वास्तव में वह इसका आनंद उठा रहे हैं. यह काफी अच्छा था. उन्होंने अच्छा समय व्यतीत किया.’’
प्रियंका के कहा कि कुछ लोगों के लिए दूसरे महत्वपूर्ण लोगों के साथ पहली बार यात्रा करना संबंधों में मील का पत्थर होता है लेकिन उनके लिए यह सामान्य बात है. प्रियंका ने बताया, ‘‘मेरे लिए पूरी जिंदगी यात्रा है. मैं हर दो हफ्ते में एक अलग विमान से यात्रा करती हूं. मेरा परिवार यात्रा करता है, मेरे दोस्त मेरे साथ यात्रा करते हैं. मेरे शब्दों में यह बड़ी बात नहीं है. यह मेरे लिए सामान्य है.’’
खबरों की मानें तो प्रियंका इस साल अपना बर्थडे न्यू यॉर्क में अपने बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ ही सेलिब्रेट करने वाली हैं. इसकी वजह ये है कि निक इन दिनों अपने काम को लेकर काफी बिजी हैं, जिसकी वजह से वो कहीं बाहर नहीं जा सकते. खबर आ रही है कि प्रियंका के बर्थडे पर प्रियंका और निक अपने फ्रेंड्स के लिए एक शानदार पार्टी होस्ट करने वाले हैं.
प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फरहान अख्तर के साथ फिल्म ‘द स्काई इज़ पिंक’ में लीड रोल करती नजर आएंगी. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर ज़ायरा वसीम के पैरंटस की भूमिका में नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म एक मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की किताब ‘My Little Epiphanies’ पर बेस्ड है. इसके अलावा प्रियंका सलमान खान के साथ अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत में भी नजर आएंगी.