प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फरहान अख्तर के साथ फिल्म ‘द स्काई इज़ पिंक’ में लीड रोल करती नजर आएंगी. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर ज़ायरा वसीम के पैरंटस की भूमिका में नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म एक मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की किताब ‘My Little Epiphanies’ पर बेस्ड है. इसके अलावा प्रियंका सलमान खान के साथ अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत में भी नजर आएंगी.