नेहा संग अंगद बेदी की शादी पर पहली बार बोलीं Ex गर्लफ्रेंड नोरा फतेही

नेहा धूप‍िया से शादी करने से पहले अंगद एक्ट्रेस नोरा फतेही को डेट कर चुके हैं. लेकिन इस बारे में दोनों ने कभी ऑफ‍िश‍ियल रजामंदी नहीं जाहि‍र की. लेकिन अंगद की नेहा संग शादी होने पर उनकी एक्सगर्लफ्रेंड का र‍िएकशन पहली बार आया है. हाल ही में नोरा से इंटरव्यू के दौरान अंगद-नेहा की शादी की बधाई देने को कहा गया तो नोरा का जवाब सबको चौंका देने वाला था.

दरअसल जब नोरा के सामने जब उनके एक्स बॉयफ्रेंड अंगद की शादी का ज‍िक्र किया गया तो एक्ट्रेस हैरान हो गईं. उन्होंने साफ कह द‍िया कि कौन अंगद. मैं किसी अंगद बेदी को नहीं जानती हूं, फिर उनकी शादी किसके साथ हुई और बधाई देने का सवाल नहीं उठता है.

नोरा के जवाब से फिलहाल नई गॉस‍िप को मसाला मिल गया है. वैसे इसके पहले अंगद बेदी भी नोरा को सोशलमीड‍िया पर अनफॉलो कर चुके हैं.

नोरा आज भले ही अंगद को नहीं पहचानती हैं लेकिन प‍िछले द‍िनों एक इंटरव्यू में दोनों के र‍िलेशन के बारे में पूछने पर उन्होंने अंगद को अपना करीबी दोस्त बताया था.

वहीं अंगद ने नोरा के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर कुछ नहीं कहा था. नोरा के करीबी दोस्तों ने अंगद और उनके ब्रेकअप के लिए नेहा धूपिया को जिम्मेदार बताया था.

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, अंगद ने नेहा को क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे की शादी के दौरान सोशल मीडिया पर प्रपोज किया था. जहीर की शादी के दौरान अंगद के एक फोटो कैप्शन से तो ऐसा ही इशारा मिलता है.

नोरा इन द‍िनों अपने द‍िलबर गाने की वजह से चर्चा में हैं.

About Politics Insight