लखनऊ/ शाश्वत तिवारी
समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक सांसद धर्मेन्द्र यादव ने तूफानी दौरा कर सरोजनीनगर विधानसभा के नटकुर गिन्दन खेड़ाअलीनगर सुनहरा, गहरू, गौरी, वृन्दावन, हिन्दनगर,औरंगाबाद, रायल सिटी, पकरीपुल व अन्य स्थानों परनुक्कड़ सभाये कर कार्यकर्ताओं के हौसले को बुलन्दकिया और सपा प्रत्याशी अनुराग यादव के लिए बुजुर्ग,महिलायें, किसान, व्यापारियों तथा अन्य लोगों से आनेवाली 19 तारीख को साईकिल के बटन को दबाकरअखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने कीअपील की।
सरोजनीनगर विधानसभा के नटकुर व बाबूखेड़ाकी नुक्कड़ सभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी केस्टार प्रचारक ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश मेंसमाजवादी पार्टी की लहर है। इस लहर को तूफान मेंबदलने की जिम्मेदारी सभी पदाधिकारियों एवंकार्यकर्ताओं की है। यदि पिछले पाॅच साल में किएगये अखिलेश सरकार की नीतियों एवं कार्यो को पार्टीकार्यकर्ता जन–जन तक पहुँचा दे तो समाजवादी पार्टीकी सुनामी आ जायेगी। सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहाकि प्रदेश की सभी विधानसभाओं से अधिक विकाससरोजनीनगर विधानसभा में हुआ है। मेट्रो, आगराएक्सपे्रसवे, मिड–डे–मिल, मेदान्ता अस्पताल,आई0टी0 सिटी, अमूल डेयरी आदि योजनाओं कीशुरूआत सरोजनीनगर विधानसभा से हुई है। तथाइस विधानसभा के सबसे ज्यादा गाॅवों को लोहियाग्राम व जनेश्वर ग्राम की योजनाओं से विकसित कियागया है। यहाॅ की सड़के अस्पताल, स्कूल अन्यविधानसभाओं से आधुनिक है। यह सौभाग्य की बातहै कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने यहाॅ की आम जनताको अनेक योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभान्वितकिया है। उन्होंने कहा कि यदि आप लोग अधिक सेअधिक मतो से जितायेंगे तो आने वाले दिनों में अधूरीयोजनाओं को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा औरअनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जायेंगी।